छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में एक इनामी समेत 6 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, सुरक्षा बलों के खिलाफ IED विस्फोट की थी साजिश - बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव

Planning IED blast in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी मिली है. रविवार को एक इनामी महिला नक्सली सहित 6 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं.

Naxalite arrested in Bijapur
बीजापुर में 6 नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 10:58 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है. रविवार को दो स्थानों से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. इनमें एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.

बीजापुर एसपी ने दी जानकारी:इस पूरी घटना पर बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी है. महिला नक्सली का नाम राम बाई है. उसे सीआरपीएफ की कोबरा टीम और बीजापुर पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार किया. पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान जारपल्ली गांव से महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.

"सुरक्षाबलों की टीम जारपल्ली और आमपुर इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. राम बाई माओवादी फ्रंट संगठन कमलापुर क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (KAMS) की अध्यक्ष है. इस महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. फोर्स ने उसके पास से कुकर जब्त कर लिया है.उसके पास से बम, विस्फोटक कॉर्ड और माओवादियों के सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान (टीसीओसी) से जुड़े कागजात मिले हैं."-जितेंद्र कुमार यादव, एसपी, बीजापुर

जांगला से पांच नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी:जांगला से पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम

  1. हदमा मडकामी
  2. रमेश अवलम उर्फ बोज्जा
  3. कुमारू लेकम उर्फ महरू
  4. मद्दाराम पोडियाम
  5. बोमदा कुहरामी

इन सबको कोटरपाल के जंगल से तब पकड़ा गया. जब जिला रिजर्व गार्ड आर स्थानीय पुलिस की टीम रोड ओपनिंग के लिए निकली थी. नक्सलियों के पास से दो कुकर बम, दो टिफिन बम और दो डेटोनेटर जब्त किए गए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए यह विस्फोटक और आईईडी प्लांट करने की योजना बनाई थी.

कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़, बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद, 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी हुआ ढेर
कांकेर के हिदुर जंगल में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, एक नक्सली ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
कोयलीबेड़ा मुठभेड़ पर गर्म हुई प्रदेश की सियासत, जांच के लिए कांकेर जाएगी कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details