दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आतंकवादी हैं नवाब मलिक', अजित पवार की NCP पर भड़की BJP, किया बड़ा ऐलान

BJP नेता किरीट सोमैया ने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पर निशाना साधा. इतना ही उन्होंन नवाब मलिक को आतंकवादी बताया.

किरीट सोमैया और नवाब मलिक
किरीट सोमैया और नवाब मलिक (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुंबई:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने मानखुर्द शिवाजी नगर से नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाया है. इ सपर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को नवाब मलिक को आतंकवादी बताया और कहा कि उन्होंने देश के टुकड़ों करने की कोशिश की.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सोमैया ने कहा, "नवाब मलिक एक आतंकवादी हैं, जिन्होंने भारत को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की. वह दाऊद के एजेंट हैं और अजीत पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट देकर देश के साथ विश्वासघात किया है. महायुति की ओर से बीजेपी के एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) ने कल प्रचार शुरू कर दिया."

मानखुर्द से सुरेश कृष्ण पाटिल को बनाया था महायुति का उम्मीदवार
इससे पहले मंगलवार को नवाब मलिक के नामांकन दाखिल करने के बाद महायुति गठबंधन के सामने एक नई चुनौती सामने आई, क्योंकि महायुति ने पहले ही शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को इसी सीट पर आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया था.

नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार न करने का ऐलान
इस संबंध में बीजेपी मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी. पार्टी के मुंबई प्रमुख ने कहा है कि पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और भले ही उनके महायुति गठबंधन के सहयोगियों को कोई भी उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने पहले भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है, उनका कहना है कि उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोप है.

अनुशक्ति नगर सना मलिक मैदान में
बता दें कि अनुशक्ति नगर से दो बार विधायक रहे नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि महायुति सहयोगी बीजेपी के दबाव के कारण एनसीपी की ओर से उनको टिकट न दिए जाने के बाद वह मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. नवाब मलिक की बेटी सना मलिक एनसीपी उम्मीदवार (अजित पवार) की पार्टी से अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कब होगी वोटिंग?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: 288 विधानसभा सीटों के लिए 7995 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details