झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अब नेवी की टीम ढूंढेगी लापता विमान, एनडीआरएफ नहीं कर पा रही है डिटेक्ट, काफी गहरा है चांडिल डैम - Trainee aircraft missing - TRAINEE AIRCRAFT MISSING

Navy will search for the missing plane in Jamshedpur. जमशेदपुर में लापता ट्रेनी विमान को अब नेवी की टीम ढूंढेगी. सुबह से एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी रही, लेकिन वह डिटेक्ट नहीं कर पाई. चांडिल डैम काफी गहरा है इसलिए नेवी की टीम को बुलाया गया है.

Navy will search for the missing plane in Jamshedpur
लापता विमान की तलाश में लगी एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 5:14 PM IST

रांची: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान के बाद लापता ट्रेनी विमान को खोजने के लिए नेवी को बुलाया गया है. 21 अगस्त को दिन भर एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में विमान की खोजबीन करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. दरअसल, डैम का जलस्तर काफी ज्यादा है. इसकी वजह से लापता विमान को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है.

लिहाजा, एनडीआरएफ के सुझाव के बाद जिला प्रशासन ने नेवी की मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से संपर्क किया है. गहरे पानी में विमान को ट्रेस करने के लिए सोनार सिस्टम की जरूरत पड़ेगी. यह काम नेवी के सहयोग के बिना संभव नहीं है. जरूरत पड़ने पर नेवी के गोताखोर पानी के भीतर भी जा सकते हैं. इसलिए नेवी को बुलाया गया है. नेवी टीम के पहुंचने के बाद रात के वक्त भी सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी की गई है.

दरअसल, 20 अगस्त की सुबह सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद ही विमान विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था. लिहाजा 20 अगस्त को करीब 12:00 बजे से ही विमान की खोजबीन चल रही है. इस काम में कल जमशेदपुर, सरायकेला और वन विभाग की टीम भी लगी रही.

बाद में एक प्रत्यक्षदर्शी के इनपुट के आधार पर पता चला कि विमान चांडिल डैम में गिरा है. इसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरू हुई. आज एनडीआरएफ को भी लगाया गया. इस दौरान पानी पर उफनते हुए ट्रेनी पायलट के जूते बरामद हुए हैं. एयरक्राफ्ट के कैप्टन जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी सुबोदीप दत्ता के परिजन चांडिल डैम के पास मौजूद है.

ये भी पढ़ें-

विमान की तलाश जारी, पटना के कैप्टन जीत शत्रु ने भरी थी उड़ान, आदित्यपुर के स्टूडेंट सुबोदीप को दे रहे थे ट्रेनिंग, सदमे में परिजन - Trainee plane crash

लापता ट्रेनी विमान की तलाश, चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - NDRF searching trainee aircraft

Last Updated : Aug 21, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details