नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने अपनी पांच दिवसीय बांग्लादेश यात्रा रविवार को शुरू की. इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ ही समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है.
बता दें कि त्रिपाठी की यह यात्रा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हो रही है. इस दौरान दोनों देशों ने समग्र रक्षा और रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने का संकल्प लिया था.
दो महीने पूर्व नौसेना का पदभार संभालने के बाद एडमिरल त्रिपाठी की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है. नौसेना प्रमुख का अपने बांग्लादेशी समकक्ष एडमिरल एम नजमुल हसन और थलसेना प्रमुख तथा वायुसेना प्रमुख सहित बांग्लादेश की सेना के अन्य शीर्ष अफसरों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे. इतना ही नहीं एडमिरल त्रिपाठी चार जुलाई को चटगांव में बांग्लादेश नौसेना अकादमी (BNA) में पासिंग आउट परेड का भी मुआयना करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक नौसेना प्रमुख ढाका स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में संबोधित करने के साथ ही कुछ प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. इस संबंध में भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के अलावा नौसैनिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना भी है.
ये भी पढ़ें - एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने संभाला नौ सेना प्रमुख का कार्यभार, जानें कितना शानदार रहा है करियर