उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की यूपी कार्यकारिणी घोषित; धनंजय शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी में 57 लोगों मिली जगह - UP Politics News

मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की. धनंजय शर्मा को एनसीपी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यूपी में 21 प्रदेश उपाध्यक्ष, 20 प्रदेश महासचिव सहित 14 प्रदेश सचिव नामित किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 8:22 PM IST

लखनऊः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी नसीम सिद्दीकी के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की गई. बाराबंकी के रहने वाले धनंजय शर्मा को एनसीपी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मोहम्मद अब्दुल रहमान को प्रदेश का प्रमुख महासचिव बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए 21 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की यूपी कार्यकारिणी घोषित

वहीं प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी 20 लोगों को दी गई है. इसके अलावा प्रदेश महासचिव के लिए 14 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. धनंजय शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की तरफ से इंडिया एलायंस के सभी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन में सहयोग कर उत्तर प्रदेश में उन्हें मजबूत करने के निर्देश मिले हैं. इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक बड़ी बैठक करने जा रही है.

कार्यकारिणी में 57 लोगों को मिला स्थान

प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में पार्टी ने सभी वर्ग के लोगों को कार्य करने में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर हसीन अहमद खान को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा अरुण सोनकर शास्त्री को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथी एससी-एसटी सेल का भी प्रभारी बनाया गया है.

यूपी में 21 प्रदेश उपाध्यक्ष, 20 प्रदेश महासचिव सहित 14 प्रदेश सचिव नामित

इसके अलावा मोहम्मद गुफरानुल्ल हक, सरवर सईद सहित अंसारी, गुलाम घोस अंसारी, अशोक कुमार जायसवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजन शुक्ला, जयदेव तिवारी, दिलीप कुमार कुंदन, भास्कर दत्त मिश्रा, रविंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, राम दुलारे गुप्ता, कामता प्रसाद तिवारी, डॉक्टर अरविंद सिंह, उमर चौधरी, धनंजय मिश्रा, ओमप्रकाश ओझा, रियाजुद्दीन खान और गीता सिंह यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है. (UP Politics News)

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के गर्भ गृह में अब तक टेंट में रखे रामलला भी हैं विराजमान, एक साथ दोनों के हो रहे दर्शन

Last Updated : Jan 23, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details