पीलीभीत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने यहां ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर, सीएए, किसानों की समस्याओं समेत कई मुद्दों पर इंडिया गठबंधन को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी की मेरठ और सहारनपुर के बाद यह तीसरी जनसभा थी.
पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया. पीएम ने कहा कि आज देश के विभिन्न जगहों पर नव संवत्सर मनाया जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई शक्ति की उपासना कर रहा है. इस खास मौके पर लोग आशीर्वाद देने आए. कुछ ही दिन में बैशाखी भी आने वाली है. पीलीभीत के साथ ही आज बरेली की जनता जनार्दन के दर्शन का भी सौभाग्य मिला.
विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे लोग :पीएम ने कहा कि हम बचपन से ही सुनते आए हैं, सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं, ये बोल भारत की वीर परंपरा के प्रतीक हैं, ये बोल दिखाते हैं कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो भारत अगर ठान ले तो सफलता हासिल करके रहता है. आज इसी प्रेरणा से भारत के लोग विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं.
जी20 सम्मेलन को दुनिया ने सराहा :पीएम ने कहा कि भारत जब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत बना तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, हमारे चंद्रयान ने जब चांद पर तिरंगा फहराया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, भारत में जी 20 सम्मेलन की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई, आपको गर्व हुआ कि नहीं. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां भेजीं, ये सुनकर आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ.
देश मजबूत होता है तो दुनिया सुनती है :पीएम ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए, आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ. साथियों जब देश मजबूत होता है कि दुनिया उसकी सुनती है. दुनिया के हर कोने में भारत का डंका बज रहा है, ये कैसे हुआ, ये किसने किया. ये मोदी ने नहीं किया ये आपके एक वोट ने किया है. ये आपके वोट की ताकत है. आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी. निर्णायक सरकार बनी.
नीयत सही होने पर नतीजे भी सही आते हैं :पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है. जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही आते हैं. आज चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं, कहीं फोर लेन तो कहीं 6 लेन के हाईवे बन रहे हैं.
पीलीभीत में बांसुरी की आवाज के साथ टाइगर की दहाड़ भी :पीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग यहां बंद थे, जो फैक्ट्रियां यहां बंद थीं, अब उनसे नई ऊर्जा मिल रही है. पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज तो दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी है. पीलीभीत और ये पूरा क्षेत्र खेती-किसानी के लिए भी जाना जाता है. आप याद कीजिए 10 साल पहले किसानों की क्या स्थिति थी. आज यूरिया पर्याप्त मिलता है और लगातार मिलता है.
850 करोड़ रुपये पीलीभीत के किसानों को मिले :पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में जो यूरिया तीन हजार रुपये बोरी है, वह हमारी सरकार भारत में 300 रुपये से कम में भी किसानों को देती है. यूपी के किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिया. इसमें से 850 करोड़ रुपये यहां पीलीभीत के किसानों के बैंकखाते में पहुंचे.
कांग्रेस और सपा के राज में गन्ना किसानों को अपने ही पैसे के लिए तरसाया जाता था, भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया. योगी जी ने तो पहले दिन से ही गन्ना किसानों की मुसीबतें दूर करने के लिए अनेक कदम उठाए. ये काम लगातार किया जा रहा है.