बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

औरंगाबाद में हुई डील! CM नीतीश ने पाला नहीं बदलने का दिया भरोसा, तो PM मोदी ने दी बिहार विकास की गारंटी - CM Nitish Kumar

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. इस दौरान औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने एक-दूसरे का सहयोग करने का वादा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Narendra Modi
Narendra Modi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 5:30 PM IST

एक मंच पर नीतीश-मोदी

औरंगाबाद :लंबे अरसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंच पर दिखे. नीतीश कुमार ने बड़े ही उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. डबल इंजन की सरकार में बिहार के अंदर विकास की नई इबारत लिखी गई. जनता को विकसित बिहार का सब्जबाग दिखलाया गया.

एक मंच पर नीतीश-मोदी : प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया. औरंगाबाद में पीएम मोदी ने पहली सभा की और बिहार की जनता को 21500 करोड़ के विकास योजनाओं का उपहार दिया. लंबे अरसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ मंच पर दिखे.

400 सीट का भरोसा :बिहार के विकास को नया आयाम देने के लिए नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन थामा है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने लंबे अरसे के बाद मंच साझा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की. सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का भी पीएम मोदी को भरोसा दिलाया.

'अब इधर-उधर जाने वाले नहीं' :नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की और कहा कि हम बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं. हम अब आपके ही साथ रहेंगे. 2005 से ही हम लोग साथ हैं और भविष्य में भी आपके साथ रहेंगे. आप बिहार का विकास करते रहिए हम आपको क्रेडिट भी देंगे.

''प्रधानमंत्री जी हम उम्मीद करते हैं कि आप बिहार आते रहिएगा. हम लोगों को आपस में कोई विवाद नहीं करना चाहिए. आप जो भी विकास का काम बिहार में करेंगे उसका आपको हम क्रेडिट भी देने का काम करेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

21500 करोड़ की योजनाओं का उपहार :पीएम मोदी ने औरंगाबाद की धरती से बिहार की जनता को 21500 करोड़ की योजनाओं का उपहार दिया. दानापुर-बिहटा फोरलेन, पटना रिंग रोड के अलावा दरभंगा-आमस फोरलेन और शेरपुर से दिघवारा तक सड़क निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस-कोलकाता एक्सप्रेस वे का भी भरोसा दिलाया है. इसके अलावा पटना में 200 करोड़ की लागत से बिहार के शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री एकता मॉल की स्वीकृति दी गई है.

'हासिए पर परिवारवादी राजनीति': औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने डबल इंजन की रफ्तार पकड़ ली है. बिहार में विकास की गंगा बहाने जा रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर से हवाईयां गायब हो गई हैं और परिवारवादी राजनीति हासिए पर जाने लगी है.

''मां-बाप की विरासत से कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के कार्यकाल का लोग जिक्र तक नहीं करते. हालत यह है कि एमपी का चुनाव लोग नहीं लड़ना चाहते और राज्यसभा की सीट ढूंढ रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि जनता अब उन्हें वोट देने वाली नहीं है.''-नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'बिहार के विकास की गारंटी' :प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग पहले घर से निकलने से पर डरते थे लेकिन अब निर्भीक होकर घरों से बाहर निकलते हैं. हम बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम काम की शुरुआत भी करते हैं और उसे पूरा भी करते हैं. पीएम मोदी ने बिहार के विकास की गारंटी भी दी है.

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद में नीतीश ने पीएम से कहा-'इस बार आप कम से कम 400 सीट जीतिएगा'

'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

Last Updated : Mar 2, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details