नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर में हुए 'ऑडी हिट एंड रन' मामले ने नया मोड़ ले लिया है. रविवार आधी रात को नागपुर शहर में एक ऑडी कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी. शुरुआती जानकारी मिली कि यह ऑडी कार राज्य के एक बड़े भाजपा नेता के बेटे की है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया. अब पुलिस ने इस मामले पर सफाई दी है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसे के वक्त 'ऑडी' में तीन लोग सवार थे. इस 'ऑडी' में अर्जुन हावेरे, रोनित चिंतनवार और संकेत बावनकुले बैठे थे. नागपुर पुलिस ने आखिरकार स्वीकार किया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले कार में था. पुलिस के मुताबिक, संकेत, अर्जुन के बगल में बैठा था, जो 'ऑडी' कार चला रहा था. संकेत महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा है.
संकेत बावनकुले से पूछताछ
नागपुर के पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने कहा, "शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं था कि संकेत बावनकुले कार में था या नहीं. हालांकि, आगे की जांच में पता चला कि संकेत बावनकुले उस कार में था. जब हमने अर्जुन और रोनित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उस जानकारी से हमें पता चला कि संकेत उस कार में था, इसलिए उन्होंने सोमवार रात को संकेत को पूछताछ के लिए बुलाया."