उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

म्यांमार से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक; सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

Agra News : म्यांमार से दस पर्यटकों का एक दल ताजमहल देखने के लिए शनिवार को आगरा पहुंचा.

म्यांमार से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक की मौत
म्यांमार से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक की मौत (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने शनिवार सुबह म्यांमार से आई महिला पर्यटक की मौत हो गई. महिला पर्यटक रॉयल गेट और सेंट्रल टैंप फोटोग्राफी के बाद ताजमहल के मुख्य मकबरे पर थी. ताजमहल के मुख्य मकबरे की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते महिला पर्यटक की तबियत बिगड़ी. महिला पर्यटक ताजमहल की सीढ़ियों पर बैठी और वहीं पर गिर गई. जिसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि म्यांमार से दस पर्यटकों का एक दल ताजमहल देखने के लिए शनिवार सुबह नौ बजे आगरा पहुंचा. पर्यटक दल ने अपनी कार शिल्पग्राम पार्किंग में खड़ी की. इसके बाद पर्यटक दल वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल परिसर में पहुंचे, जहां पर पर्यटकों ने रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक के साथ ही अन्य जगहों पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. पर्यटक दल जब ताजमहल के मुख्य मकबरे जा रहा था, तभी दल में शामिल महिला पर्यटक आइमिंट (67) की तबियत खराब हो गई.


ताजमहल में बेहोश होकर गिरी फिर ना उठ सकी :एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि महिला पर्यटक आइमिंट की ताजमहल ही सीढ़ियों पर चढ़ते तबियत खराब हुई, जिससे वो सीढ़ियों पर बैठ गई. जब तक साथी पर्यटक समझते आइमिंट बेहोश हो गई. इसके बाद आइमिंट उठ नहीं सकी. जिस पर पर्यटक दल में शामिल पर्यटकों ने शोर मचाया. शोर सुनकर सीआईएसएफ और भारत पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तुरंत महिला पर्यटक आइमिंट को ताजमहल परिसर से बाहर लाए. एम्बुलेंस की मदद से फतेहाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने महिला पर्यटक आइमिंट को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद साथी पर्यटकों ने अपने दूतावास और परिजन को सूचना दी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी इस दिन फ्री में देखिए, नहीं पड़ेगा टिकट

यह भी पढ़ें : दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप का है आगरा से खास कनेक्शन, जानिए ताजमहल के विजिटर बुक में उन्होंने क्या लिखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details