आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने शनिवार सुबह म्यांमार से आई महिला पर्यटक की मौत हो गई. महिला पर्यटक रॉयल गेट और सेंट्रल टैंप फोटोग्राफी के बाद ताजमहल के मुख्य मकबरे पर थी. ताजमहल के मुख्य मकबरे की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते महिला पर्यटक की तबियत बिगड़ी. महिला पर्यटक ताजमहल की सीढ़ियों पर बैठी और वहीं पर गिर गई. जिसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि म्यांमार से दस पर्यटकों का एक दल ताजमहल देखने के लिए शनिवार सुबह नौ बजे आगरा पहुंचा. पर्यटक दल ने अपनी कार शिल्पग्राम पार्किंग में खड़ी की. इसके बाद पर्यटक दल वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल परिसर में पहुंचे, जहां पर पर्यटकों ने रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक के साथ ही अन्य जगहों पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. पर्यटक दल जब ताजमहल के मुख्य मकबरे जा रहा था, तभी दल में शामिल महिला पर्यटक आइमिंट (67) की तबियत खराब हो गई.