मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दबंगों ने न केवल एक दलित मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी, बल्कि उससे भी दिल नहीं भरा तो उसके मुंह पर थूक फेंकाऔर फिर शरीर पर पेशाब भी कर दिया. अब पीड़ित ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
दबंगों ने मजदूर के मुंह पर थूका:पूरा मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां एक दलित मजदूर साइकिल से लौट रहा था, तभी दबंगों ने रोककर उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं उसके मुंह पर थूक दिया और पटककर उसके शरीर पर पेशाब कर दिया. अब पीड़ित ने रमेश पटेल, अरुण पटेल व गौरव पटेल को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी की गई है.
ETV Bharat GFX (ETV Bharat) "पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी की गई है. अब सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-राकेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष
दो दिन की मजदूरी मांगने पर पीटा: पीड़ित मजदूर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि आरोपियों ने हाल में ही पॉल्ट्री फार्म बनाया है. इसमें उसने कई दिनों तक काम किया था. दो दिन की उसकी मजदूरी रोक ली गई. ऐसे में दुर्गा पूजा होने की वजह से मजदूरी मांगने गया तो रमेश पटेल, अरुण पटेल और गौरव पटेल ने मारपीट की. मुंह पर थूक फेंकने के बाद गौरव पटेल ने उसके शरीर पर पेशाब भी कर दिया.
ETV Bharat GFX (ETV Bharat) मजदूर को मिल रही धमकी: थाने में केस दर्ज होने के बाद मजदूर को जान से मारने की धमकी मिल रही है, इससे वह काफी डर गया है. दबंगों की धमकी की वजह से वह घर नहीं जा पा रहा है. हालांकि थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें
- Watch Video: थूक लगाकर होटल कर्मी ने सेंकी रोटियां, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
- Samastipur News : पहले कपड़े पर थूका, फिर बोला सॉरी.. और बड़ी सफाई से ले उड़ा साढ़े 3 लाख
- Bihar Crime: सरे राह लड़की ने लड़के को चप्पल से पीटा फिर चटवाया थूक, छेड़खानी का VIDEO वायरल
- Bihar News: बिहार पुलिस की करतूत, युवक को बस से उतारकर पीटा फिर थूक चटवाया