राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

हत्याकांड से दहला झालावाड़, 5 लोगों की डंपर से कुचल कर की हत्या, 1 आरोपी डिटेन - Murder In Jhalawar - MURDER IN JHALAWAR

Murder In Jhalawar, झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया. पगारिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे पांच लोगों को आरोपी ने डंपर से कुचल दिया. घटना में पांचों लोगों की मौत हो गई.

mutual dispute in Pagariya
Murder In Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 12:49 PM IST

5 लोगों की डंपर से कुचल कर की हत्या

झालावाड़. जिले के पगारिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आपसी कहासुनी ने बड़ा विवाद का रूप ले लिया. आपसी रंजिश के बाद पगारिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया. हादसे में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत की खबर है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. यह घटना पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्यगा गांव की बताई जा रही है. इधर, वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

भवानीमंडी डीएसपी प्रेम चौधरी ने बताया कि देर रात पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्यगा गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. इसमें से एक पक्ष के पांच लोग जिनमें दो सगे भाई भी बताए जा रहे है, उनकी डंपर से कुचल हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के बाद पांचों लोग पगारिया थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने इन पर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें :20 साल से फरार गैंगस्टर प्रसाद पुजारी लाया गया भारत, दर्ज हैं हत्या के कई मामले - Gangster Prasad Pujari

राज्य से बाहर भी आरोपी की तलाश : वहीं आरोपियों के राज्य के सीमावर्ती इलाके के बाहर भागने का इनपुट मिला है जिसके बाद राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश राज्य में भी पुलिस की कई टीमों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पांचों मृतक के शव आवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. घटना के आरोपियों की तलाश में पगारिया, डग, मिश्रोली के साथ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा सहित पुलिस की टीम जुट गई है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि घटना को लेकर मृतकों के परिजनों के माध्यम से जानकारी मिली है कि देर रात 11 बजे पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्नयगा गांव में भारत सिंह नामक युवक अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान किसी सामान को लेकर रणजीत सिंह और डूंगर सिंह के बीच उसका विवाद हो गया. डूंगर सिंह और रणजीत सिंह ने भारत सिंह के साथ मारपीट की. घटना को लेकर भारत अपने चार अन्य साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर पगारिया थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहा था. इस दौरान आरोपी रणजीत सिंह और डूंगर सिंह पीछे से डंपर लेकर आए और बिन्नयगा फंटे के पास दोनों बाइक को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में दोनों बाइक पर सवार भारत सिंह, धीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद सभी आरोपी डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

आरोपी पर 10 हजार का इनाम, 1 डिटेन :घटना की सूचना मिलते ही पगारिया थाना पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी प्रेम चौधरी मौके पर पहुंचे. वारदात की गंभीरता को देखते हुए मिश्रौली, पगारिया, भवानीमंडी सहित अन्य थानों का पुलिस जाप्ता भी गांव में एहतियातन तैनात किया गया है. घटना को लेकर एसपी ऋचा तोमर भी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रही है. पुलिस की ओर से क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी की गई है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी गई है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ₹10 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन भी कर लिया है. वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस डिटेन किए गए आरोपी से इंटेरोगेशन कर उसके साथी की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Mar 24, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details