दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आइसक्रीम कोन में मिली कटी हुई उंगली, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज - Human Finger In Ice Cream - HUMAN FINGER IN ICE CREAM

Human Finger In Ice Cream: मुंबई के मलाड निवासी डॉ ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने यम्मो आइसक्रीम्स से 3 बटरस्कॉच आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए गए थे. इनमें से एक कोन में इंसान की उंगली मिली है.

Human finger in ice cream
आइसक्रीम कोन में मिली कटी हुई उंगली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 2:10 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आइसक्रीम में कटी हुए इंसानी उंगली मिली है. जानकारी के के मुताबिक मलाड में रहने वाले डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने युम्मो आइसक्रीम से ऑनलाइन कोन आइसक्रीम मंगवाई थी. जब ही वह आइसक्रीम खा रहे थे, तभी उन्हें कोन में कुछ असामान्य चीज महसूस हुई.

उन्होंने देखा कि आइसक्रीम में इंसानी उंगली है. यह देखकर वह हैरान रह गए और उसकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीर में कोन आइसक्रीम में एक इंसानी उंगली देखी जा सकती है. डॉ सेरा-ओ ने अपने भयावह अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि यह कोई अखरोट हो सकता है, लेकिन सौभाग्य से उन्होंने इसे निगला नहीं.

ऑर्डर की थीं 3 आइसक्रीम
उन्होंने एक वीडियो में कहा, "मैंने एक ऐप से तीन कोन आइसक्रीम ऑर्डर की थीं. उनमें से एक यम्मो ब्रांड की बटरस्कॉच आइसक्रीम थी. इसका आधा हिस्सा खाने के बाद, मुझे लगा कि मेरे मुंह में एक ठोस टुकड़ा है. मुझे लगा कि यह कोई अखरोट या चॉकलेट का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन फिर भी मैंने यह जांचने के लिए इसे थूक दिया कि आखिर यह है क्या?

'मैं सदमे में हूं'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ठोस टुकड़े की जांच करने के बाद सदमे में आ गया. मैं एक डॉक्टर हूं इसलिए मुझे पता है कि शरीर के अंग कैसे दिखते हैं. जब मैंने ध्यान से इसकी जांच की, तो मैंने इसके नीचे नाखून और उंगलियों के निशान देखे. यह अंगूठे जैसा दिख रहा था. मैं सदमे में हूं.'

पुलिस ने केस दर्ज किया (ETV Bharat)

पुलिस ने केस किया दर्ज
डॉक्टर ने तुरंत इसे आइस पैक में डाल दिया, ताकि वह इसे पुलिस को दिखा सकें और मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने यम्मो ब्रांड के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि खाद्य पदार्थ में शरीर के अंग की मौजूदगी से साजिश का संदेह पैदा होता है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- रायपुर में राष्ट्रीय आम महोत्सव, 150 से ज्यादा आम की किस्मों का प्रदर्शन, मैंगो की बागवानी को बढ़ावा देना मकसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details