जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. साथी एक्टर पर ही रेप करने का आरोप लगा है. ऐक्ट्रेस अपनी वेब फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आई थी. जयपुर के आमेर स्थित एक होटल में साथी एक्टर के साथ रुकी थी. साथी एक्टर ने ही कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और फिर अश्लील वीडियो बना लिए. साथी एक्टर ने शादी का झांसा देकर एक्ट्रेस से कई बार रेप किया. पीड़िता ने मुंबई के थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज करवाकर जयपुर के आमेर थाने में भेजी है. आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक मुंबई निवासी एक्ट्रेस ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह वर्ष 2010 से मुंबई में फिल्मों में काम कर रही है. 2019 में मुंबई में एक्टर गौरव सिंह से मुलाकात हुई थी. वर्ष 2023 में वेब फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आई थी. वेब फिल्म की टीम के साथ ही गौरव सिंह भी जयपुर आए थे. शूटिंग के दौरान जयपुर के आमेर में कूकस स्थित एक होटल में एक्ट्रेस ठहरी हुई थी. होटल के कमरे में गौरव सिंह बातचीत करने के लिए आया. बातचीत करते हुए कॉफी पिलाई. कॉफी पिलाने के बाद पीड़िता को नींद आ गई. अगले दिन सुबह नींद खुलने पर गौरव सिंह को अपने कमरे में पाया, तो उसने कारण पूछा, तो उसने पीड़िता के पास सोने की बात कही. आरोपी ने अपने मोबाइल में उसके साथ किए बदसलूकी का वीडियो भी दिखाया. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप कर दिया. पीड़िता डर की वजह से चुपचाप रही. शूटिंग कंप्लीट होने के बाद मुंबई चली गई. मुंबई में आरोपी पीड़िता के घर पर आया और अपनी गलती बता कर शादी करने के लिए कहा. पीड़िता ने शादी का ऑफर स्वीकार कर लिया.