वायरल ऑडियो मुख्तार की आखिरी बातचीत का बताया जा रहै है. लखनऊ:बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 63 वर्ष का था और बीते 19 वर्षों से देश की अलग-अलग जेलों में बंद था. मौत से दो दिन पहले भी मुख्तार को गंभीर हालत में जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. शुक्रवार को मुख्तार की मौत के बाद एक ऑडियो और कोर्ट में दिया गया लेटर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो मुख्तार और उसके बेटे उमर की बातचीत का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इसमें एक तरफ की आवाज बेहद धीमी है, जो मुख्तार की बताई जा रही है. दूसरी तरफ से दिलासा देते हुए बार-बार सबकुछ ठीक होने की बात कही जाती है, यह आवाज उमर की बताई जा रही है. बताते हैं कि मुख्तार दो दिन पहले जब इलाज करवाने के बाद जेल पहुंचा तो वहां से उसने अपने छोटे बेटे उमर को कॉल की थी. यह ऑडियो उसी बातचीत का है. वहीं, लेटर में उसने जेल के अंदर खाने में जहर देने और कुछ अफसरों पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
मुख्तार अंसारी का वायरल लेटर. क्या है वायरल ऑडियो में
दो दिन पहले बांदा मेडिकल कॉलेज से इलाज करवाने के बाद जब मुख्तार जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उसकी बात उसके बेटे उमर से नियमानुसार करवाई थी. वायरल ऑडियो रिकॉर्ड में बेहद धीमी और बीमारू आवाज आती है, जो कि मुख्तार की बताई जाती है. दूसरी तरफ से कहा जाता है कि ढांढस बंधाया जाता है, यह आवाज मुख्तार के बेटे उमर की होने की चर्चा है. इसमें वह कह रहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. कोर्ट से आदेश लेकर वह जल्द ही उनसे मिलने जेल आएगा. रमजान का पाक महीना चल रहा है और अल्लाह पर भरोसा है कि वह ठीक हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ से आवाज आती है- बाबू बैठ नहीं पा रहा, बेहोश हो जा रहे हैं.
स्लो प्वाइजन की बात कही
वायरल ऑडियो में मुख्तार बेहद बीमारू आवाज में कहता है कि उसे स्लो प्वाइजन दिया गया है. जबकि दूसरी तरफ से कहा जाता है कि आप रोज फोन कर लिया करिए. आपके फोन आने से जान में जान आ गई. दोनों लोग साथ-साथ हज करने जाएंगे, हिम्मत रखिए. सेहत संबंधी मालूमात करने के बाद दूसरी ओर से कहा जाता है कि वह जल्द ही जमजम, खजूर और फल ले आएगा, जो उसने मुख्तार के लिए सऊदी से मंगाया है. उसकी अब्बास अंसारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में बात हुई है. अब्बास भाई भी आपकी तबियत को लेकर परेशान हैं. फिर दिलासा भरी आवाज आती है- आप हिम्मत रखिए हम जल्द ही मिलने आएंगे.
पत्र में क्या लगाए गए हैं आरोप
ऑडियो के अलावा सोशल मीडिया में एक पत्र भी वायरल हो रहा है, जो मऊ की कोर्ट में मुख्तार अंसारी के द्वारा दिया गया था. पत्र में मुख्तार ने लिखा है कि उसे राजनैतिक विद्वेष के कारण रंजिशन आपराधिक मुकदमों में फंसाया जाता रहा है तथा वर्ष 2005 से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है. मुख्तार ने लिखा कि उसने 20 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय के सामने यह कहा कि उसे को दिनांक 19 मार्च 2024 की रात्रि को भोजन में जहर देकर जान से मारने की कोशिश जेल प्रशासन के माध्यम से की गई थी और इसके पहले भी उसे बांदा जेल में ही दो बार जान से भारने का षड्यंत्र रचा जा चुका है. मुख्तार ने लिखा कि उसके विश्वस्त्र सूत्रों से उस यह जानकारी मिली है कि उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा गया है, जिसमें कुछ अफसर शामिल हैं. मुख्तार ने प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी को गोली मारकर हत्या करने का मामला भी इसी में उठाया. मुख्तार ने अपनी जान की रक्षा के लिए उसके खिलाफ हो रहे षड्यंत्र को देखते हुए संबंधित लोगों पर विधिक कार्यवाही एवं जेल प्रशासन की आवश्यक आदेश/निर्देश देने की अपील की.
यह भी पढ़ें : LIVE: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टर से कराने की मांग, बेटे उमर ने कहा यहां के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं - Death Of Mafia Mukhtar Ansari
यह भी पढ़ें : मुख्तार की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने उठाए सवाल, कोर्ट ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट - Mukhtar Ansari Death