पलामूः झारखंड में घुसपैठिए राज कर रहे हैं! झारखंड में क्यों चरम पर है लव जिहाद. यह सवाल फिल्म स्टार सह गोरखपुर सांसद रवि किशन ने पलामू में किया है. रवि किशन पलामू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे. पांकी के विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने झारखंड की सरकार पर कई टिप्पणियां की हैं.
रवि किशन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए राज कर रहे है. लव जिहाद चरम पर है. उन्होंने कहा है कि आखिर इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब कौन देगा. झारखंड का राजा आदिवासी है, लेकिन आदिवासियों के खिलाफ ही षड्यंत्र रची जाती है और उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है. क्यों एक समुदाय की जनसंख्या कम हो रही है. यह किसकी साजिश है, क्यों एक समुदाय को ताकतवर बनाया जा रहा है. झारखंड में धर्म परिवर्तन लव जिहाद एवं घुसपैठिए के खिलाफ वक्त आ गया है जवाब देने का. यह जवाब वोट के माध्यम से दिया जाएगा. रवि किशन ने कहा कि झारखंड में लोगों को बालू नहीं मिल रहा है बालू माफिया राज कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और योगी आदित्यनाथ ने कहा है- भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए
फिल्म स्टार सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें झारखंड आने के लिए कहा है एवं यह भी कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार पर बोलना है. रवि किशन ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को झारखंड की सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.