छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में एमपी सीएम मोहन यादव की तीर्थ यात्रा, मां बमलेश्वरी की पूजा की, विद्यासागर जी महाराज को किया नमन

Mohan Yadav worship maa Bamleshwari एमपी के सीएम मोहन यादव मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राजनांदगांव में कृषक उन्नति योजना की लॉन्चिंग में शिरकत की. उसके बाद डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन किए. मोहन यादव ने जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर जैन धर्मगुरु को नमन किया.Jain monk Vidyasagar in Dongargarh

Mohan Yadav worship maa Bamleshwari
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी को किया नमन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:53 PM IST

छत्तीसगढ़ में एमपी सीएम मोहन यादव की तीर्थ यात्रा

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में एमपी के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को तीर्थाटन किया. यहां राजनांदगांव में राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोहन यादव ने डोंगरगढ़ का दौरा किया और बमलेश्वरी मां की पूजा अर्चना की. उसके बाद मोहन यादव डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल जाकर जैन धर्मगुरु को नमन किया.

मोहन यादव का एक दिन का था दौरा: एमपी के सीएम मोहन यादव एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में माता बमलेश्वरी के दर्शन किए और उनकी आरती की. मोहन यादव ने देश की खुशहाली की कामना की. मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना के दौरान उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी को किया नमन: मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के बाद सीएम मोहन यादव जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थों में से एक चंद्रगिरी पर्वत पहुंचे. यहां उन्होंने जैन संत और गुरु आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज को अपनी विनयांजलि समर्पित की.

"परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के निर्वाण स्थल पर मैं आया हूं. मैंने अपनी विनयांजलि अर्पित की है.मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आचार्य श्री के निर्वाण पर हमने राज्यकीय शोक की घोषणा की थी. उस दौरान मंत्री चेतन कश्यप जी यहां आये थे. वैसे भी आचार्य श्री देव तुल्य थे उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा.उन्होंने जो मोक्ष मार्ग चुना है उससे भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व का कल्याण होगा": मोहन यादव, सीएम, एमपी

एमपी के सीएम मोहन यादव एक दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आज सुबह रायपुर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने रायपुर बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मिशन लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. राजनांदगांव में आयोजित कृषक उन्नति योजना की लॉन्चिंग में वह शामिल हुए. इस दौरान मोहन यादव ने मोदी सरकार की गांरटी को लेकर कई बड़े दावे किए.

छत्तीसगढ़ दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव पर मैराथन मीटिंग में हुए शामिल, मिशन 400 की बनी रणनीति

कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में शामिल हुए एमपी के सीएम मोहन यादव, कहा अयोध्या पूरा हुआ अब मथुरा बाकी है

अयोध्या राम मंदिर समारोह में घुलेगी महाकालेश्वर मंदिर के लड्डुओं की मिठास, 5 ट्रकों में भरकर किए रवाना

Last Updated : Mar 12, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details