ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी के लिए आए यमराज, जशपुर के लोगों को दिया यातायात सुरक्षा का संदेश ! - UNIQUE CAMPAIGN OF ROAD SAFETY

जशपुर की सड़कों पर जब यमराज को लोगों ने देखा तो अचरज में पड़ गए. यमराज ने लोगों को रोड सेफ्टी के लिए प्रेरित किया.

UNIQUE CAMPAIGN OF ROAD SAFETY
रोड सेफ्टी के लिए आए यमराज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 7:44 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 9:13 PM IST

जशपुर: रविवार को जशपुर की सड़कों पर अनूठी तस्वीरें दिखी. यहां रोड पर यमराज हाथ में गदा लिए लोगों को जिंदगी बचाने और जान से प्यार करने का संदेश दे रहे थे. जिले के रोड पर हम है यम का नारा गूंज रहा था. इसके बाद यमराज लोगों को अपनी सुरक्षा करने के लिए सड़क यातायात का महत्व समझा रहे थे. यमराज लोगों से कह रहे थे अगर हेलमेट पहनकर और सीटबेल्ट बांधकर बाइक और वाहन नहीं चलाया तो तुम्हारा चालान ऊपर वाला काट लेगा. जशपुर के महाराजा चौक पर यह दृश्य देखने को मिला.

यमराज के गेटअप में सुरक्षा का संदेश: यमराज के गेटअप में एक कलाकार लोगों को समझा रहा था कि पुलिस के चालान से तो तुम बच जाओगे, लेकिन ऊपर वाले के चालान से कैसे बच पाओगे. उसके बाद तुम्हारा परिवार संकट में आ जाएगा. इसलिए ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा कानून का पालन करो. केशर हुसैन नाम के स्थानीय नागरिक और कलाकार ने लोगों को रोड सेफ्टी के लिए एक संजीदा अंदाज में समझाने की कोशिश की.

छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी की अनूठी पहल (ETV BHARAT)

जशपुर जिला प्रशासन ने चलाई मुहिम: जशपुर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से यह मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम को लेकर जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीने के दौरान जिले में यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट भी इस अभियान का हिस्सा है. इसमें हमने आर्टिस्टिक और अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया है.

बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को रोक कर उन्हें समझाईश दी गई है. इसके साथ ही हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे चालकों को गुलाब फूल दिय गया. जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें चॉकलेट दे कर समानित किया गया है.- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

जशपुर में सड़क हादसे का ग्राफ चिंताजनक: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि हमारे जिले में सड़क हादसे का ग्राफ चिंता का विषय है. साल 2014 में 343 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. इसे घटाने की कोशिश हमारे तरफ से की जा रही है. सड़क इंजिनियरिंग के जरिए सड़कों की मरम्मत,जागरूकता और एक्शन तीन रूप में हम काम कर रहे हैं.

जशपुर में ब्लैक स्पॉट की पहचान: जशपुर की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के पहचान का काम जोरों से जारी है. जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. लोगों को तेज गति में चार पहिया वाहन और दोपहिया नहीं चलाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि वह शराब पीकर गाड़ियां नहीं चलाएं. इस तरह हम सड़क हादसों में कमी ला सकते हैं.



शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

मवेशी तस्करों पर पुलिस का टायर किलर पड़ा भारी, 4 गिरफ्तार, 14 मवेशी जब्त

नाबालिग का चलती ट्रेन से रेस्क्यू, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा


जशपुर: रविवार को जशपुर की सड़कों पर अनूठी तस्वीरें दिखी. यहां रोड पर यमराज हाथ में गदा लिए लोगों को जिंदगी बचाने और जान से प्यार करने का संदेश दे रहे थे. जिले के रोड पर हम है यम का नारा गूंज रहा था. इसके बाद यमराज लोगों को अपनी सुरक्षा करने के लिए सड़क यातायात का महत्व समझा रहे थे. यमराज लोगों से कह रहे थे अगर हेलमेट पहनकर और सीटबेल्ट बांधकर बाइक और वाहन नहीं चलाया तो तुम्हारा चालान ऊपर वाला काट लेगा. जशपुर के महाराजा चौक पर यह दृश्य देखने को मिला.

यमराज के गेटअप में सुरक्षा का संदेश: यमराज के गेटअप में एक कलाकार लोगों को समझा रहा था कि पुलिस के चालान से तो तुम बच जाओगे, लेकिन ऊपर वाले के चालान से कैसे बच पाओगे. उसके बाद तुम्हारा परिवार संकट में आ जाएगा. इसलिए ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा कानून का पालन करो. केशर हुसैन नाम के स्थानीय नागरिक और कलाकार ने लोगों को रोड सेफ्टी के लिए एक संजीदा अंदाज में समझाने की कोशिश की.

छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी की अनूठी पहल (ETV BHARAT)

जशपुर जिला प्रशासन ने चलाई मुहिम: जशपुर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से यह मुहिम चलाई गई है. इस मुहिम को लेकर जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीने के दौरान जिले में यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट भी इस अभियान का हिस्सा है. इसमें हमने आर्टिस्टिक और अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया है.

बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को रोक कर उन्हें समझाईश दी गई है. इसके साथ ही हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे चालकों को गुलाब फूल दिय गया. जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें चॉकलेट दे कर समानित किया गया है.- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

जशपुर में सड़क हादसे का ग्राफ चिंताजनक: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि हमारे जिले में सड़क हादसे का ग्राफ चिंता का विषय है. साल 2014 में 343 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. इसे घटाने की कोशिश हमारे तरफ से की जा रही है. सड़क इंजिनियरिंग के जरिए सड़कों की मरम्मत,जागरूकता और एक्शन तीन रूप में हम काम कर रहे हैं.

जशपुर में ब्लैक स्पॉट की पहचान: जशपुर की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के पहचान का काम जोरों से जारी है. जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. लोगों को तेज गति में चार पहिया वाहन और दोपहिया नहीं चलाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि वह शराब पीकर गाड़ियां नहीं चलाएं. इस तरह हम सड़क हादसों में कमी ला सकते हैं.



शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

मवेशी तस्करों पर पुलिस का टायर किलर पड़ा भारी, 4 गिरफ्तार, 14 मवेशी जब्त

नाबालिग का चलती ट्रेन से रेस्क्यू, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा


Last Updated : Jan 12, 2025, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.