गया :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कलकत्ता हाई कोर्ट का निर्णय आया है, जिसमें कहा गया है कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है. जाति आधारित आरक्षण हो सकता है. धर्म आधारित आरक्षण संविधान की भावना के विरुद्ध है. कांग्रेस कर्नाटक में इस तरह का काम कर रही है. ममता बनर्जी भी ऐसा कर रही हैं. इस तरह कांग्रेस-टीएमसी के लोग जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को विकसित कर रहे हैं. जिनके कारण देश का बंटवारा हुआ था.
'खड़गे और राहुल गांधी माफी मांगें' :बिहार के गया पहुंचे एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने यह माना है कि कांग्रेसियों ने अब तक एससी-एसटी ओबीसी का नुकसान किया है. उनके साथ अन्याय करती रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह तक के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एससी-एसटी-ओबीसी के साथ अन्याय किया गया. कई दशकों से झूठ बोलकर राजनीतिक की गई. मोहन यादव ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को अब माफी मांगनी चाहिए.
''हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते आए हैं कि कांग्रेस इंडी गठबंधन के लोग एससी एसटी ओबीसी के साथ झूठ बोलते हैं. ओबीसी आयोग की संवैधानिक मान्यता भी इनके कार्यकाल में नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ओबीसी को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया गया.''- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश