छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, "छत्तीसगढ़ में हो जाति जनगणना, बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई से कराई जाए जांच" - MP Chandra Shekhar Aazad visit - MP CHANDRA SHEKHAR AAZAD VISIT

MP Chandra Shekhar Aazad आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सतनामी समाज को एकजुट करने को लेकर बयान दिया. इसके अलावा बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन पर उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. चंद्रशेखर आजाद ने बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की है.

UNITE SATNAMI COMMUNITY
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:46 PM IST

चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा में एक तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ बलौदाबाजार में आगजनी का आरोप लगा है. इसके अलावा भी कई आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इस बीच बलौदाबाजार की घटना पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. राज्य सरकार से मांग करते हुए कास्ट सेंसस को कराए जाने की बात उन्होंने कही है.

"छत्तीसगढ़ में जाति जनगणना होनी चाहिए और राज्य में अनुसूचित जातियों के लिए 16 प्रतिशत कोटा बहाल किया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जातियों को 16 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था, जिसे जाति जनगणना कराए बिना घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया. राज्य सरकार को जाति जनगणना करानी चाहिए और जनसंख्या के आधार पर 16 प्रतिशत कोटा बहाल करना चाहिए.": चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद

बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई जांच की मांग: चंद्रशेखर आजाद ने बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि" विजय स्तंभ को नुकसान पहुंचाने की घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराई जानी चाहिए. बलौदाबाजार आगजनी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की बिना शर्त रिहाई की जानी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर ऐसे लोगों को साजिश के तहत गिरफ्तार करने का आरोप लगाया. विधायक देवेंद्र यादव सहित 160 से अधिक लोगों को आगजनी और हिंसा में कथित संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

बलौदाबाजार हिंसा के बहाने सरकार पर वार: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं और हमारी पार्टी की छत्तीसगढ़ में यात्राएं होंगी. आज हमारी यात्रा का मुख्य चरण है. हम समाज को एकजुट करेंगे और सरकार के अत्याचारों को लेकर आंदोलन करेंगे.

"सतनामी समाज के लोगों पर अत्याचार करने के लिए प्रशासन और पुलिस ने सरकार के दबाव में किस तरह की जांच की, यह पूरे छत्तीसगढ़ और देश ने देखा है. अपने अधिकारों से वंचित समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. यही हमारी यात्रा का मुख्य चरण है. इसी तरह की 3 और यात्राएं और होंगी. हम समाज को एकजुट करेंगे और सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन करेंगे": चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद

सतनामी समाज को एकजुट करने की बात कही: चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को एकजुट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज को जागरुक करेंगे. उन्होंने कुल तीन यात्राएं निकालने की बात कही है.

सोर्स: पीटीआई और एएनआई

विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब तीन सितंबर तक जेल में रहेंगे, बलौदाबाजार हिंसा में हुई थी गिरफ्तारी

बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा में 12 FIR, 365 आरोपी गिरफ्तार, चालान पेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे"

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details