भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अलावा मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी भी जोर लगा रही है. बीएसपी ने मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. बीजेपी ने प्रदेश में आखिरी बार 2009 में रीवा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद से बीएसपी भले ही हर सीट पर हारती आई हो, लेकिन कई सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का गणित जरूर बिगाड़ती रही है. बीएसपी का सबसे ज्यादा असर विंध्य और ग्वालियर चंबल इलाके की कई सीटों पर रहा है.
जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का है. पार्टी ने उन्हें सतना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा खजुराहो से कमलेश पटेल, सीधी से पूजन राम साकेत, मंडला से इंदर सिंह उईके, छिंदवाड़ा से उमाकांत बंदेवार, मंदसौर से कन्हैया लाल मालवीय और बैतूल से अशोक भलावी का नाम शामिल है.
खजुराहो लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है. यही वजह है कि इस बार बीएसपी ने खजुराहो सीट से अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा इस सीट से मैदान में नहीं थी, जबकि सपा उम्मीदवार 40 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 3 लाख 18 हजार वोट मिले थे. यही वजह है कि बीएसपी ने इस बार अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारा है.
सतना लोकसभा सीट से इस बार बीएसपी ने नारायण त्रिपाठी ने मैदान में उतारा है. त्रिपाठी चार बार के विधायक हैं. 2019 के चुनाव में बसपा ने इस सीट से अच्छे लाल कुशवाहा को मैदान से उतारा था और 1 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. पार्टी को नारायण त्रिपाठी से खासी उम्मीद हैं. सीधी लोकसभा सीट पर बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार ने 26 हजार वो हासिल किए थे. 2014 में बीएसपी उम्मीदवार ने 39 हजार और 2009 में 53 हजार वोट मिले थे.
वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है, हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर सिर्फ 37 हजार 536 वोटों का रहा था. इस चुनाव में बीएसपी ने 14 हजार 275 वोट काटे थे, इस बार बीएसपी ने फिर उम्मीदवार उतारा है.
जहां सबसे ज्यादा जीती, वहां से उम्मीदवार उतारना बाकी
बीएसपी की मध्य प्रदेश में सबसे मजबूत सियासी जमीन रीवा लोकसभा सीट को माना जाता है. इस लोकसभा सीट पर बीएसपी तीन बार चुनाव जीत चुकी है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने जहां दो बार के सांसद जर्नादन मिश्रा को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को टिकट दिया है. 2019 के चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार इस सीट पर 91 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा था.