सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारसाई गांव में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला की जान बच गई. इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार रांची के कुंडू गांव निवासी अशोक महतो अपनी पत्नी पूजा महतो और तीन बच्चों के साथ कुम्हारसाई गांव में किराए के मकान में रहता है. अशोक खरसावां स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और विवाद होता रहता था. इस बीच शनिवार को पत्नी पूजा महतो अपने मायके जाने को लेकर पति से झगड़ रही थी. विवाद बढ़ने पर उसने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को भी बुला लिया था, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत कराया गया.
इस झगड़े के बाद अशोक महतो भी घर छोड़कर बाहर निकल गया. इसके बाद रात को क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास ग्रामीणों ने घर के आंगन में स्थित कुएं से चीखने-चिल्लाने की आवाज मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पाया कि महिला पूजा महतो कुएं में लगे मोटर से बंधी है. वहीं जब ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो उनके बच्चे पानी में नजर आ रहे थे, उन तीनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी. इन बच्चों में कोमल कुमारी (9 वर्ष), अनन्या महतो (5 वर्ष) और आर्यन महतो (2 वर्ष) शामिल है.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में कराया गया. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद एक-एक करके तीनों बच्चों के शव को भी कुएं से बाहर निकाला गया. इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. वहीं पुलिस इसको लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.