राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान फटा मोर्टार बम, हादसे में BSF के 3 जवान जख्मी - Mortar Bomb Explodes In Pokaran - MORTAR BOMB EXPLODES IN POKARAN

Mortar Bomb Explodes In Pokaran, जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को युद्धाभ्यास के दौरान हादसा हो गया. मोर्टार बम के फटने से बीएसएफ के तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों घायल जवानों को इलाज के लिए पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mortar Bomb Explodes In Pokaran
युद्धाभ्यास के दौरान फटा मोर्टार बम (ETV BHARAT Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 3:02 PM IST

जैसलमेर :भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को युद्धाभ्यास के दौरान हादसा हो गया. मोर्टार बम के फटने से बीएसएफ के तीन जवान जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में तीनों जवानों का इलाज चल रहा है.

दरअसल, भारतीय सेना की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को दोपहर के दौरान ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद एकदम से हड़कंप मच गया. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को मोर्टार गन से फायर करने के दौरान अचानक बम फट गया. इस हादसे में बीएसएफ के तीन जवान उदय, सुविमल और अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें बीएसएफ के सीओ रणवीर सिंह खुद अस्पताल तक पहुंचे और हादसे में जख्मी जवानों से पूरे मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें -जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज में देश की सैन्य ताकत का दिखा जलवा, स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण - Anti tank missile test

वहीं, जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया है, जहां डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं. साथ ही बीएसएफ के अधिकारी इस हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटे हैं और युद्धाभ्यास के दौरान मौके पर मौजूद अन्य बीएसएफ के जवानों से भी इसको लेकर बातचीत की और उनसे हादसे की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details