उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 12.14 लाख पार, हेमकुंड साहिब में 9 हजार से ज्यादा भक्तों ने टेका मत्था - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. चारधाम यात्रा को शुरू हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन इतने कम दिनों में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 12 लाख 14 हजार पार कर गया है. केदारनाथ धाम की बात करें तो श्रद्धालुओं का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 9:38 PM IST

उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. अभी तक 12 लाख 14 हजार 793श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिबमें 9,957 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:यमुनोत्री धाम में आज यानी 27 मई को 9,518 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 4,200 पुरुष, 4,999 महिला और 319 बच्चे शामिल रहे. अभी तक यमुनोत्री धाम में 2,18,162 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम (फोटो- X@DIPR_UK)

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:गंगोत्री धाम के आज यानी 27 मई को 9,352 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 4,856 पुरुष, 4,330 महिला और 166 बच्चे शामिल रहे. अभी तक गंगोत्री धाम में 2,09,545 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम (फोटो- X@DIPR_UK)

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आज यानी 27 मई को 22,065 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें 14,520 पुरुष, 7,168 महिला और 377 बच्चे शामिल रहे. अभी तक केदारनाथ धाम में 5,09,688 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:बदरीनाथ धाम में आज यानी 27 मई को 19,823 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 11,884 पुरुष, 7,237 महिला और 702 बच्चे शामिल रहे. अभी तक बदरीनाथ धाम में 2,77,398 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या:वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 27 मई को 2,121 श्रद्धालुओं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1770 पुरुष, 298 महिला और 87 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 9,957 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details