नई दिल्ली:हरीश साल्वे समेत 500 से अधिक प्रमुख वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका की अखंडता को कमजोर करने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त की है. पत्र में लिखा है, 'कानून को बनाए रखने के लिए काम करने वाले लोगों के रूप में हम सोचते हैं कि यह हमारी अदालतों के लिए खड़े होने का समय है.
हमें एक साथ आने और गुप्त हमलों के खिलाफ बोलने की जरूरत है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारी अदालतें हमारे लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में इन सोचे-समझे हमलों से अछूता रहीं हैं.' बता दें कि पत्र में सवाल उठाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. समूह पर न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. चिट्ठी में खास समूह को लेकर चिंता जताई गई.