दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाढ़ से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, आंखों के सामने बह गई फसलें - Central Team Visit - CENTRAL TEAM VISIT

Andhra Pradesh Flood: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम को आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अनुमानित 6,880 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 3:57 PM IST

अमरावती:आंध्र प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ से अनुमानित 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना है, जबकि 10 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने केंद्रीय टीम को यह जानकारी दी है.

आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने केंद्रीय टीम को बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अनुमानित 6,880 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और यह नुकसान और भी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 7 जिलों में बाढ़ का असर ज्यादा है. बाढ़ के कारण 10.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

केंद्रीय टीम ने किया 4 जिलों का दौरा
इस बीच विशेष मुख्य सचिव आरपी सिसोदिया ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही. सिसोदिया ने अधिकारियों को नुकसान का ब्यौरा देते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी. बता दें कि केंद्रीय टीम ने बाढ़ के असर का आकलन करने के लिए 4 जिलों का दौरा किया.

केंद्रीय टीम ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करने के लिए आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले का दौरा किया, जहां बाढ़ पीड़ितों ने केंद्रीय टीम से शिकायत की कि उनकी संपत्ति और फसलें उनकी आंखों के सामने बह गईं. इसके साथ ही टीम ने कांकीपाडु मंडल के मद्दुर के साथ-साथ पेनमालुर मंडल के यानमलकुदुरु, चोडावरम और पेडापुलिपका गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों और घरों का भी निरीक्षण किया .

'आंखों के सामने बह गई फसलें'
पेनामलूर के किसानों ने दुख व्यक्त किया कि खेती शुरू होने के दो महीने के भीतर ही सारी फसलें बह गईं. इससे पहले, टीम के सदस्यों ने यानमलकाकुडुरु और पेडापुलिपाका में उन पीड़ितों से बात की जिनके घर जलमग्न हो गए थे.

वहीं, केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मद्दुर, कांकीपाडु मंडल में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में बाढ़ से हुए नुकसान पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी देखी. बापटला के जिला कलेक्टर वेंकटमुरली ने केंद्रीय टीम को बताया कि कृष्णा नदी में अभूतपूर्व बाढ़ आई और 1085 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- बरगी डैम के 17 गेट खुलने से ग्वारीघाट में बाढ़ जैसे हालात, घाट किनारे रहने वाले बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details