दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई, ED ने दाऊद के भाई इकबाल के फ्लैट को अपने कब्जे में लिया - ED ACTION

ईडी ने आरोप लगाया था कि दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने ठाणे के बिल्डर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन यह फ्लैट लिया था.

ED takes action in money laundering case, takes possession of Dawood's brother Iqbal's flat
नियोपोलिस बिल्डिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2024, 5:14 PM IST

ठाणे: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के एक कथित सहयोगी के नाम पर महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है. इस फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की.

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ठाणे पश्चिम में स्थित नियोपोलिस बिल्डिंग में आवासीय फ्लैट को उसके मालिक मुमताज एजाज शेख के खिलाफ 2022 में पीएमएलए के तहत जारी एक प्रोविजनल ऑर्डर के तहत कुर्क किया गया था. पीएमएलए न्यायाधिकरण ने इस कुर्की आदेश को मंजूरी दे दी थी, जिससे ईडी के लिए फ्लैट को अपने कब्जे में लेने का रास्ता साफ हो गया. सूत्रों ने बताया कि फ्लैट को कब्जे में लेने की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है.

ईडी ने पहले एक बयान में आरोप लगाया था कि यह फ्लैट कासकर और अन्य लोगों ने ठाणे स्थित रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन उगाही के जरिये लिया था.

फ्लैट पर चस्पा किया गया ईडी का नोटिस (ETV Bharat)

ईडी ने कहा था, "मेहता अपने पार्टनर के साथ दर्शन एंटरप्राइजेज फर्म के जरिये कंस्ट्रक्शन का कारोबार चला रहे थे. आरोपी इकबाल कासकर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील सईद अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम कासकर से नजदीकी के कारण मुमताज एजाज शेख के नाम पर ठाणे में एक फ्लैट हड़पने में कामयाब हो गए."

एजेंसी ने कहा था कि फ्लैट के अलावा बिल्डर ने 'उनकी मांग के अनुसार' 10 लाख रुपये के चार चेक जारी किए थे, जिन्हें आरोपियों ने नकद निकासी के जरिये 'भुना' लिया.

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सितंबर, 2017 में ठाणे पुलिस की एफआईआर से जुड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप लगाए थे. इकबाल कासकर फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है. भगोड़े दाऊद इब्राहिम को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है, जो पाकिस्तान में रहता है.

यह भी पढ़ें-कौन हैं हैदराबाद के एसीपी रमेश कुमार ? संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की

ABOUT THE AUTHOR

...view details