गोरखपुर: जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर दक्षिणांचल के गोला थाना में छेड़खानी के एक आरोपी की मौत हो गई. इसके बाद बुधवार रात थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में गोला के थानेदार अवधेश मिश्रा समेत 6 पुलिसकर्मियों पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रात में ही शव का पोस्टमार्टम हुआ. मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस की हिरासत में उसके भाई की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन थानेदार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत थाने में हो गई. आनन-फानन में पुलिस उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पर गांव की ही एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा था.
गोला थाना क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग गांव का रहने वाला विनय कुमार पांडेय (42) जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसके घर और गांववाले, सभी विरोध करने लगे. विनय को ढूंढते हुए पुलिस उसके गांव पहुंची थी. पुलिस 112 नंबर से छेड़खानी की सूचना मिली थी. घरवालों का कहना है कि पुलिस को आरोपी का बड़ा भाई दरवाजे पर मिला और उसने कहा कि विनय बाजार गया है, जैसे ही वह लौटता है सूचना दी जाएगी. विनय बाजार से घर लौटता है और इसी बीच उसे थानेदार उसे हिरासत में लेकर थाने के लिए चल देते हैं. रास्ते में ही विनय की तबीयत बिगड़ जाती है. फिर भी उसे थाने में रखा गया, जहां उसकी मौत की बात कही जा रही है.
विनय की मौत के बाद भड़के गांववाले
विनय की मौत के बाद सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और स्ट्रेचर पर शव लेकर कस्बे के चंद्र चौराहे पर पहुंच गए. गोला बड़हलगंज मार्ग और गोका कौड़ीराम मार्ग को जाम कर विरोध जताने लगे. वह पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इस मामले में कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि लापरवाही के आरोपों की भी जांच कर रही है.