उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा

गोरखपुर में छेड़खानी के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इस मामले में गोला के थानेदार अवधेश मिश्रा समेत 6 पुलिसकर्मियों पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:52 AM IST

गोरखपुर में छेड़खानी के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.

गोरखपुर: जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर दक्षिणांचल के गोला थाना में छेड़खानी के एक आरोपी की मौत हो गई. इसके बाद बुधवार रात थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में गोला के थानेदार अवधेश मिश्रा समेत 6 पुलिसकर्मियों पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रात में ही शव का पोस्टमार्टम हुआ. मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस की हिरासत में उसके भाई की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन थानेदार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत थाने में हो गई. आनन-फानन में पुलिस उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पर गांव की ही एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा था.

गोला थाना क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग गांव का रहने वाला विनय कुमार पांडेय (42) जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसके घर और गांववाले, सभी विरोध करने लगे. विनय को ढूंढते हुए पुलिस उसके गांव पहुंची थी. पुलिस 112 नंबर से छेड़खानी की सूचना मिली थी. घरवालों का कहना है कि पुलिस को आरोपी का बड़ा भाई दरवाजे पर मिला और उसने कहा कि विनय बाजार गया है, जैसे ही वह लौटता है सूचना दी जाएगी. विनय बाजार से घर लौटता है और इसी बीच उसे थानेदार उसे हिरासत में लेकर थाने के लिए चल देते हैं. रास्ते में ही विनय की तबीयत बिगड़ जाती है. फिर भी उसे थाने में रखा गया, जहां उसकी मौत की बात कही जा रही है.

विनय की मौत के बाद भड़के गांववाले

विनय की मौत के बाद सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और स्ट्रेचर पर शव लेकर कस्बे के चंद्र चौराहे पर पहुंच गए. गोला बड़हलगंज मार्ग और गोका कौड़ीराम मार्ग को जाम कर विरोध जताने लगे. वह पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इस मामले में कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि लापरवाही के आरोपों की भी जांच कर रही है.

अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी मौत

इस घटनाक्रम में आरोपी की मृत्यु के बाद गोला थाने में उसके खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है. जबकि घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने जब उसे घर से उठाया तब तक किसी भी मामले में कोई में केस दर्ज नहीं हुआ था. वहीं इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एएन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस की गाड़ी से जब विनय को अस्पताल लाया गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस ने तबीयत बिगड़ने की जानकारी उन्हें दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट होगी. मृतक के भाई चंद्रप्रकाश पांडेय की तहरीर पर इस मामले में थाना अध्यक्ष गोला और छह पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी को तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि छेड़खानी का आरोप लगाने वाली युवती के परिवार से विनय के घर से पुराना विवाद भी चल रहा है. आरोप है कि युवती के घरवाले उसके खेत में गंदा पानी गिराते हैं. इसी बात को लेकर विरोध चल रहा था. विनय की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : आनलाइन सट्टेबाजी का गोरखपुर में चल रहा खेल, नौकरानी और रिश्तेदारों के अकाउंट का हो रहा इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : फिर निशाना बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, बछरावां के पास अराजकतत्वों ने किया पथराव, शीशे टूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details