नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज दो बड़े नेता आमने-सामने होंगे. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. इस सीट पर आज तक पहले देश के किसी प्रधानमंत्री ने विजिट या चुनावी जनसभाएं या फिर कोई रैली नहीं की है. बता दें कि नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी की रैली से पहले नॉर्थ ईस्ट DCP ऑफिस पहुंचे CP संजय अरोड़ा, अफसरों संग की खास मीटिंग