देहरादून: वैसे तो अक्सर मोबाइल टावर को लेकर शिकायतें आती रहती है. ज्यादातर शिकायतें आबादी के क्षेत्र में आसपास मोबाइल टावर के रेडिएशन को लेकर होती है, लेकिन हकीकत ये है कि इसके अलावा ऐसे बहुत सारे खतरे हैं, जो मोबाइल टावर को लेकर रहते हैं. देहरादून के तूनवाला क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना ने मोबाइल टावर से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, तुनवाला क्षेत्र में आग की लपटों में घिरे हुए मोबाइल टावर को देखा गया. यह देखकर हैरान लोगों ने फौरन इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम काफी देरी से पहुंची. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने फौरन आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए.
तुनवाला चौक पर स्थित वेडिंग पॉइंट के पीछे एक ऊंचा मोबाइल टावर मौजूद है. आज सुबह करीब 6.30 बजे अभिषेक भंडारी नाम के स्थानीय व्यक्ति ने जब मोबाइल टावर पर आग की लपटों को देखा तो फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है.
बड़ी बात यह है कि आग मोबाइल टावर में जमीन से लेकर उसके टॉप तक लगी हुई थी. दूर से आग की एक ऊंची लाइन सी दिखाई दे रही थी. जिससे धुआं निकल रहा था. इस तस्वीर को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया और कई लोगों ने अपने मोबाइल पर भी इस तस्वीर को रिकॉर्ड कर लिया.
फिलहाल, सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग अब घर की छत पर लगने वाले मोबाइल टावर को लेकर इस वीडियो को जोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'हादसे बिन बताए आते हैं और मोबाइल टावर से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.'
वहीं, ईटीवी भारत ने रायपुर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से भी बात की. उन्होंने इससे बिजली की लाइन को किसी तरह का नुकसान न होने की बात कही. उधर, स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक भंडारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जो इस क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि टावर पर आग लगी थी. जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया. हालांकि, फायर ब्रिगेड काफी देरी से पहुंची, लेकिन आग को बुझा लिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें-