कोलकाता : कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित एक पानी टंकी के नीचे से एक लापता कारोबारी का शव बरामद किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में रहने वाले भावो लखानी (44) का शव मंगलवार को उनके व्यवसायिक सहयोगी अनिर्बान गुप्ता के आवास पर पानी की टंकी के नीचे बोरी से बरामद किया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे सुनियोजित हत्या बताया और कहा कि केवल आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति ही ऐसा अपराध कर सकते हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी से लौटने पर बनर्जी ने लखानी के आवास का दौरा किया और उनके परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए हत्या की धारा लगाई जाए. कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.