दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता के लापता व्यवसायी का शव मिला, ममता बनर्जी ने की परिवार से मुलाकात - Missing Kolkata businessmans body

West Bengal CM Mamata Banerjee : कोलकाता में लापता एक व्यापारी का शव बरामद किया गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मृत व्यापारी के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Businessman body found, Mamta Banerjee met the family
व्यवसायी का शव मिला, ममता बनर्जी ने की परिवार से मुलाकात

By PTI

Published : Mar 13, 2024, 9:37 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित एक पानी टंकी के नीचे से एक लापता कारोबारी का शव बरामद किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में रहने वाले भावो लखानी (44) का शव मंगलवार को उनके व्यवसायिक सहयोगी अनिर्बान गुप्ता के आवास पर पानी की टंकी के नीचे बोरी से बरामद किया गया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे सुनियोजित हत्या बताया और कहा कि केवल आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति ही ऐसा अपराध कर सकते हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी से लौटने पर बनर्जी ने लखानी के आवास का दौरा किया और उनके परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए हत्या की धारा लगाई जाए. कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

बनर्जी के साथ आए कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि हत्या के सिलसिले में दो लोगों - मुख्य आरोपी व्यवसायिक सहयोगी गुप्ता और उसके साथी सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुमन की मौजूदगी में पूछताछ के बाद गुप्ता ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया. अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने कथित तौर पर सोमवार सुबह अपने आवास पर तीखी बहस के दौरान लखानी के सिर पर क्रिकेट विकेट से जोरदार हमला किया था. उन्होंने बताया कि गुप्ता ने शव को एक बोरे में छुपाने की बात कबूल की है.

गोयल ने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि आरोपी ने मृतक से काफी रकम उधार ली थी, लेकिन उसने काफी समय बाद भी उसकी रकम उसे वापस नही लौटाई थी.

ये भी पढ़ें -हावड़ा सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर ममता बनर्जी के भाई ने असंतोष व्यक्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details