चंडीगढ़ /अंबाला :किसानों ने दिल्ली कूच के चलते अंबाला के शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से डेरा जमाकर रखा हुआ है. पुलिस-प्रशासन उन्हें रोकने की भरसक कोशिश कर रहा है, लेकिन किसान हैं कि मानते ही नहीं. इस बीच अब तक कई दफा शंभू बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किसानों की झड़प भी देखने को मिली है. अब पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर किसान आंदोलन की आड़ में उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों का वीडियो जारी किया है.
उपद्रवियों के उत्पात का वीडियो जारी :पुलिस ने कई वीडियो जारी करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन की बार बार अपील के बावजूद भी शंभू बार्डर पर कुछ उपद्रवी किसान आंदोलन की आड़ में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस ने जो वीडियो जारी किए हैं, उसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. कई प्रदर्शनकारी जानबूझ तलवार डंडे लहराकर पुलिस को कार्रवाई के लिए उकसाते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि पुलिस उकसाने के बावजूद ध्यान न देते हुए अपने प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए नज़र आ रही है. पुलिस ने अब चेतावनी दी है कि अगर कोई शख्स किसान आंदोलन की आड़ में कानून को अपने हाथों में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.