गुरुग्राम: सेक्टर 37 सी रामप्रस्था सोसाइटी में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग 15वीं मंजिल से गिरी है. वो सोसाइटी में नौकरानी का काम करती थी. नाबालिग का शव 12 घंटे बाद लहूलुहान हालत में मिला. सूचना मिलते ही सेक्टर 10 थाना पुलिस समेत अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग? परिजनों की मानें तो किशोरी की उम्र करीब 17 साल थी. वो रामप्रस्था सोसाइटी में घरेलू नौकरानी का काम करती थी. रोजाना की तरह किशोरी 21 मई को भी सोसाइटी के टावर बी के तीन फ्लैट में काम करने गई थी. जिसके बाद देर रात तक नहीं लौटी. परिजन जब उसे ढूंढते हुए सोसायटी पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने किशोरी के सोसाइटी से जाने की बात कह दी, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंची.
12 घंटे बाद मिला किशोरी का शव: परिजन रात भर किशोरी को ढूंढते रहे. 22 मई की सुबह परिजन सेक्टर 10 थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की. 22 मई की दोपहर को सोसाइटी की पिछली तरफ किशोरी का शव लहूलुहान हालत में मिला. मृतक के भाई सुल्तान ने बताया कि जब वो अपनी बहन को ढूंढने गए, तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें गुमराह करते रहे. उन्हें सोसाइटी के अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: किशोरी के भाई ने कहा कि जिस हालत में उन्हें शव मिला है. उससे लगता है कि उनकी बहन को ऊपर से नीचे फेंका गया है. जब वो काम करने टावर में चौथी व चौदहवीं मंजिल पर जाती थी, तो वो इस बिल्डिंग में इससे ऊपर के फ्लोर पर कैसे पहुंची? पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो, उसमें किशोरी लिफ्ट में आती-जाती दिखाई दी. बताया जा रहा है कि किशोरी 19वीं मंजिल तक गई थी.