उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

योगी के मंत्री का दावा- गाय को दुलारो तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल; नाद-गौशाला में लेटने से ठीक होगा कैंसर - SANJAY SINGH GANGWAR ON COW

UP MINISTER'S COW THERAPY FOR CANCER CURE: यूपी के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने गाय से कई बीमारियों के ठीक होने के दावा किया. वह एक गौशाला का उद्घाटन करने पीलीभीत पहुंचे थे. इस मौके पर अपने भाषण में उन्होंने ये बातें कहीं.

Photo Credit- ETV Bharat
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने दी गाय के फायदों के बारे में जानकारी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 11:46 AM IST

पीलीभीत:रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पीलीभीत में गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और नाद में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है.

पीलीभीत में नोगवा पकड़िया में 55 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया. रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद गौशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य मंत्री ने गाय का पूजन भी किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने गाय से कई बीमारियों के ठीक होने के दावा किया.

पीलीभीत में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार (Video Credit- ETV Bharat)

राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अगर गाय की पीठ पर हाथ फेरा जाए, दुलार किया जाए तो ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और मरीजों की दवा की डोज भी काम हो जाती है. इसके साथ ही गौशाला में सार (नाद) साफ करने और गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है. राज्य मंत्री के बयान चर्चा का विषय बन गया है. संजय सिंह के पास गन्ना विकास और शुगर मिल्स विभाग का कार्यभार है.

गाय से बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती हैं: राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार (Video Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि किसान यह कहना छोड़ दें कि आवारा पशु हमारे खेत चर रहे हैं. हम अपनी मां की सेवा नहीं कर रहे हैं, इसलिए मां कहीं न कहीं नुकसान कर रही है. गाय से बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती हैं. गाय में पूरा ब्रह्मांड शामिल है. हमने इसकी हकीकत कैलेंडर में देखी है. जब गाय बछड़े को जन्म देती है, तो बछड़ा तुरंत उछल कूद करने लगता है. जब भैंस बच्चे को जन्म देती है, तो वह 8 दिनों तक नींद में ही रहता है.

गौशाला में सार (नाद) साफ करने और वहां लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है: संजय सिंह गंगवार (Photo Credit- ETV Bharat)

संजय सिंह गंगवार पीलीभीत सदर विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गयें हैं. ऐसे में दूसरी बार विधायक बनने पर संजय सिंह गंगवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्हें गन्ना विभाग के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

ये भी पढ़ें-Axis Bank में मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाकर 40 लाख रुपये लूटने वाला गिरफ्तार, 30 लाख कैश बरामद

Last Updated : Oct 14, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details