उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में खनन माफिया का दुस्साहस; सिपाही पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौत, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार - Mining mafia killed constable

फर्रुखाबाद में शनिवार रात अवैध खनन को रोकने के प्रयास में एक सिपाही की जान चली गई. चालक ने ट्रैक्टर सिपाही पर चढ़ा दिया. गंभीर रूप से घायल सिपाही को रात में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

यूपी में खनन माफिया का दुस्साहस,
यूपी में खनन माफिया का दुस्साहस, (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 10:00 PM IST

यूपी में खनन माफिया ने सिपाही को मार डाला. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

फर्रुखाबाद :जिले में शनिवार रात अवैध खनन को रोकने के प्रयास में एक सिपाही की जान चली गई. चालक ने ट्रैक्टर सिपाही पर चढ़ा दिया. गंभीर रूप से घायल सिपाही को रात में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि नवाबगंज क्षेत्र के गांव चंदन नगला में अवैध खनन कर मिट्टी ट्रैक्टर पर लादकर लाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि 9 जून की रात करीब 2.30 बजे उप निरीक्षक संतोष कुमार, आरक्षी रोहित कुमार (24), मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह ग्राम चंदन नगला के पास पहुंचे. जहां पर एक ट्रैक्टर ट्राली जाती हुई दिखाई दी. चालक बहुत तेजी से ट्रैक्टर दौड़ते ले जा रहा था. आरक्षी रोहित कुमार ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो यह हादसा हो गया. घायल रोहित कुमार को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया. सिटी हॉस्पिटल फर्रुखाबाद में उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई.

इस प्रकरण में उप निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसमें प्रदीप यादव पुत्र सहवीर यादव, भूपेंद्र यादव पुत्र सतीश चंद्र यादव, सुमित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ. उसके बाद मुठभेड के दौरान के प्रदीप यादव, भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया. एसपी विकास कुमार ने बताया सिपाही रोहित कुमार साल 2021 में पुलिस में भर्ती हुए थे.वह मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में दरवण गांव के रहने वाले थे. रोहित का एक भाई इटावा में जेल पुलिस में है.

फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित स्मारक पर शाम को सिपाही रोहित कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया. नम आंखों से सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई. जिलाधिकारी डॉक्टर वी.के.सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए. साथी पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व परिवार के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में चौकीदार की हत्या, निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास मिला शव

Last Updated : Jun 9, 2024, 10:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details