दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल - kishtwar encounter

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 8:11 AM IST

kishtwar Encounter, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें चार आतंकवादी फंसे हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Encounter between security forces and terrorists
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (IANS)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए. घायलों में से एक को इलाज के लिए पास के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्हाइट नाइट कोर ने सैनिकों की तस्वीरों के साथ एक्स पर इस खबर की पुष्टि की.

वहीं इलाके में चार आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. बता दें कि किश्तवाड़ डोडा क्षेत्र का पड़ोसी जिला है, जहां प्रधानमंत्री कल (शनिवार) चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.

मुठभेड़ के संबंध में एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि 'पुलिस स्टेशन चत्तरू, जिला किश्तवाड़ के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी टीमों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर विशेष खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 4 आतंकवादी किश्तवाड़ के चतरो इलाके में फंसे हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ वाले इलाके के आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके को घेर लिया है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : उधमपुर-कठुआ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Sep 14, 2024, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details