किशनगंज : बिहार के किशनगंज में मौसम विभाग का डिवाइस आसमान से नीचे गिरा. गुब्बारे के साथ नीचे गिरता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इलाका बॉर्डर वाला होने की वजह से ये दुश्मन देश की साजिश नजर आई. स्थानीय लोगों ने एहतियात बरतते हुए दिघलबैंक थाना क्षेत्र को वाकये की जानकारी दी. तब तक गांव वाले अजीब से दिखने वाले यंत्र से दूरी बनाकर खड़े रहे.
आसमान से मौसम विभाग का डिवाइस गिरा : दल बल के साथ पहुंची पुलिस के टीम ने जांच की तो यंत्र पर 'IMD जलपाईगुड़ी' लिखा हुआ था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह यंत्र मौसम विभाग का है. पुलिस ने इसके लिए जिले के आलाधिकारियों को सूचना की, फिर उसके बाद पुलिस ने जलपाईगुड़ी के मौसम विभाग से संपर्क साधा.
जलपाईगुड़ी से उड़कर आया बिहार: जलपाईगुड़ी के मौसम विभाग ने अपने संयंत्र के बारे में लापता होने की पुष्टि हुई तो उन्होंने बताया कि डरे नहीं यह खतरनाक नहीं है. मौसम विभाग रोज मौसम की गतिविधि के लिए इस तरह के उपकरण को गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ता है. संभव है कि यह गुब्बारा हवाओं के चलते किशनगंज पहुंच गया होगा.