बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

उड़नतश्तरी की तरह धरती पर गिरा उड़ता बैलून, गांव वाले भी रह गए सन्न, बुला ली पुलिस..देखें VIDEO - IMD equipment fell - IMD EQUIPMENT FELL

IMD equipment fell : बिहार के किशनगंज में आसमान से उड़ती हुई बैलून नुमा चीज धरती से टकराई. इस घटना को ग्रामीणों ने देखा तो अनहोनी होने के चलते पुलिस को तुरंत फोन घुमाया. पुलिस भी जल्दी ही मौके पर पहुंच गई लेकिन जब पास जाकर देखा तो..

Etv Bharat
आसमान से मौसम विभाग का डिवाइस गिरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 10:45 PM IST

आसमान से मौसम विभाग का डिवाइस गिरा (Etv Bharat)

किशनगंज : बिहार के किशनगंज में मौसम विभाग का डिवाइस आसमान से नीचे गिरा. गुब्बारे के साथ नीचे गिरता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इलाका बॉर्डर वाला होने की वजह से ये दुश्मन देश की साजिश नजर आई. स्थानीय लोगों ने एहतियात बरतते हुए दिघलबैंक थाना क्षेत्र को वाकये की जानकारी दी. तब तक गांव वाले अजीब से दिखने वाले यंत्र से दूरी बनाकर खड़े रहे.

आसमान से मौसम विभाग का डिवाइस गिरा : दल बल के साथ पहुंची पुलिस के टीम ने जांच की तो यंत्र पर 'IMD जलपाईगुड़ी' लिखा हुआ था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह यंत्र मौसम विभाग का है. पुलिस ने इसके लिए जिले के आलाधिकारियों को सूचना की, फिर उसके बाद पुलिस ने जलपाईगुड़ी के मौसम विभाग से संपर्क साधा.

जलपाईगुड़ी से उड़कर आया बिहार: जलपाईगुड़ी के मौसम विभाग ने अपने संयंत्र के बारे में लापता होने की पुष्टि हुई तो उन्होंने बताया कि डरे नहीं यह खतरनाक नहीं है. मौसम विभाग रोज मौसम की गतिविधि के लिए इस तरह के उपकरण को गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ता है. संभव है कि यह गुब्बारा हवाओं के चलते किशनगंज पहुंच गया होगा.

पुलिस ने की मौसम विभाग से पुष्टि : जानकारी सत्यापित होते ही पुलिस संयंत्र को अपने साथ थाने ले आई और मौसम विभाग की टीम के आने का इंतजार करती रही. खबर भेजे जाने तक मौसम विभाग की टीम का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था. पुलिस की टीम ने थाने के पेड़ पर संयंत्र को लटका कर रखा है.

''हमने जलपाईगुड़ी मौसम विभाग से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग के द्वारा प्रत्येकदिन मौसम की रूपरेखा के लिए यह संयंत्र छोड़ा जाता है. इससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की आशंका नहीं है.''-प्रभारी थानाध्यक्ष, दिघलबैंक थाना, किशनगंज

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details