कुचामनसिटी:साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों में मौलासर व मुम्बई पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस अधिकारियों की फर्जी फोटो आईडी से लोगों से ठगी करता था.
मुंबई के चूना भट्टी पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने बताया कि इस ठग ने मुम्बई, महाराष्ट्र के कई लोगों से पुलिस अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए की ठगी की बात स्वीकार की है. पुलिस ने जुलाई व अगस्त महीने में दर्ज कई मामलों की जांच के दौरान तकनीकी सबूतों का विश्लेषण करते हुए इस ठग को ट्रैक किया. आरोपी की पहचान मौलासर के अनिल कुमार पुत्र भागीरथ रेगर उम्र 23 साल के रूप में हुई है. उसे मौलासर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चूना भट्टी में धारा 420, 170, 171, 465, 467, 468, 470, 471 आईपीसी व 66क, 66ड आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है.