श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को भाजपा नीत सरकार से नियंत्रण रेखा पार व्यापार को फिर से शुरू करने और इस वस्तु विनिमय कारोबार से जुड़े व्यापारियों पर छापेमारी बंद करने का आग्रह किया है. मुफ्ती ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली के उपाय के रूप में 2005 में तत्कालीन एनडीए सरकार द्वारा उड़ी-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट के माध्यम से नियंत्रण रेखा व्यापार शुरू किया गया था.
हालांकि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह व्यापार बंद हो गया और पुलवामा आत्मघाती हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पूरी तरह से शत्रुतापूर्ण हो गए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों व्यापारी नियंत्रण रेखा पर व्यापार से जुड़े थे और अब व्यापार बंद होने से उनका कारोबार भी बंद हो गया है. महबूबा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "नियंत्रण रेखा पर व्यापार बंद होने से इससे जुड़े सैकड़ों व्यापारी मुश्किल में पड़ गए हैं और वे बेरोजगार हो गए हैं." इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.