कोयंबटूर: तमिलनाडु के चर्चित एमडीएमके (MDMK ) सांसद गणेशमूर्ति का आज सुबह पांच बजे निधन हो गया. उन्होंने रविवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. तब से आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टर आखिरकार उन्हें बचाने में असमर्थ रहे. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में थे. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
तमिलनाडु के इरोड से सांसद गणेशमूर्ति का निधन, की थी आत्महत्या की कोशिश - Ganeshamoorthy died - GANESHAMOORTHY DIED
Erode MP Ganeshamurthi passes away: तमिलनाडु के इरोड से सांसद गणेशमूर्ति का आज तड़के निधन हो गया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
Published : Mar 28, 2024, 8:17 AM IST
|Updated : Mar 28, 2024, 9:00 AM IST
इरोड एमडीएमके (मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम ) के सांसद गणेशमूर्ति का आज (28 मार्च) सुबह 5 बजे निधन हो गया. अस्पताल में उनका गहन उपचार चल रहा था. कीटनाशक पीकर उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में एमडीएमके के गणेशमूर्ति इरोड सीट से सांसद चुने गए थे. इस बार डीएमके इरोड सीट से चुनाव लड़ रही है.
ऐसे में गणेशमूर्ति को मौका नहीं दिया गया. बताया जाता है कि इसके चलते वह डिप्रेशन में थे. रविवार (24 मार्च) को उन्होंने अपने घर पर नारियल के पेड़ों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वह गंभीर रूर से बीमार पड़ गए और उन्हें कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया. इस मामले में अस्पताल की ओर से घोषणा की गई है कि आज सुबह 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.