सूरत: पाकिस्तान में बैठकर डोगर ने भारत में हिंदू नेताओं को मारने के लिए स्लीपर सेल सक्रिय किया. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें सूरत से गिरफ्तार किए गए मौलवी सोहेल अबू-बकर के पास से दो मतदाता पहचान-पत्र मिले हैं और बिहार से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद रजा के पास नेपाली नागरिकता है.
आरोपियों को पाकिस्तान से भेजे गए थे पैसे
उत्तर प्रदेश एटीएस ने इस मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका कनेक्शन पाकिस्तान के डोगर से भी है. इसलिए सूरत पुलिस यूपी एटीएस के साथ मिलकर जांच करेगी. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बैठकर हिंदू नेताओं को मारने के लिए भारत के युवाओं को स्लीपर सेल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. हिंदू नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी के मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने मौलवी सोहेल को सूरत जिले के कामरेज इलाके से गिरफ्तार किया था.
मौलवी सोहेल से पूछताछ में कई खुलासे
मौलवी सुलेह की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. मौलवी के साथ दो अन्य लोगों को बिहार से मोहम्मद रजा और महाराष्ट्र से शकील को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच से पता चला है कि मौलवी के पास अलग-अलग EPIC नंबरों वाले आईडी कार्ड हैं. साथ ही मौलवी के दो जन्म प्रमाण पत्र हैं, जिनमें से एक सूरत का और एक महाराष्ट्र का है. इतना ही नहीं, बिहार से गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहम्मद रजा नेपाल का नागरिक है, लेकिन उसके पास भारत का आधार कार्ड भी है. इस पूरे मामले की जांच फिलहाल सूरत क्राइम ब्रांच कर रही है.
17 वर्चुअल नंबर मिले
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि पाकिस्तान स्थित डोगर भारत में अपने स्लीपर सेल को वर्चुअल नंबर दे रहा था, जिसमें मौलाना मोहम्मद रजाक और सोहेल भी शामिल हैं. इन लोगों के पास से 17 वर्चुअल और 42 ईमेल एड्रेस मिले हैं. ये लोग इस वर्चुअल नंबर से ग्रुप कॉल कर हिंदू नेताओं को धमकी दे रहे थे. जिसमें नूपुर शर्मा भी शामिल हैं. राम मंदिर के लिए यात्रा पर निकलीं शबनम शेख, सुरेश राजपूत, उपदेश राणा, निशांत शर्मा, कुलदीप सोनी समेत कई लोग शामिल हैं. इतना ही नहीं आरोपियों को हिंदू नेताओं की हत्या के लिए पाकिस्तान से हथियार भेजना था और इसके लिए इसके लिए पाकिस्तान से एक करोड़ रुपये भी भेजे गए.