उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

WATCH: मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने ई रिक्शा में सफर करके सुनीं लोगों की समस्याएं, चौंक गये लोग - MP Hema Malini in E Rickshaw - MP HEMA MALINI IN E RICKSHAW

मथुरा सांसद हेमा मालिनी (Mathura MP Hema Malini ) ई रिक्शा पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं.

ई रिक्शा से बैठकर लोगों का हालचाल पूछतीं हेमा मालिनी.
ई रिक्शा से बैठकर लोगों का हालचाल पूछतीं हेमा मालिनी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:20 PM IST

ई रिक्शा में सांसदा हेमा मालिनी (Video Credit- ETV Bharat)

मथुरा मथुरा सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर समस्याएं सुन रही हैं. शुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंचीं और ई-रिक्शा में बैठकर लोगों की समस्याएं पूछने लगीं. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मथुरा के वृंदावन इलाके का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सांसद हेमा मालिनी वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा से नगर निगम के अधिकारी स्थानीय पार्षद और स्थानीय लोगों के साथ पहुंची थीं. इस दौरान हेमा मालिनी ने राहगीरों, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनीं. हेमा मालिनी ई-रिक्शा में बैठकर परिक्रमा मार्ग होते हुए सुनरख रोड तक लोगों की समस्याएं सुनीं.

वीडियो में हेमा मालिनी लोगों से उनका हाल-चाल जान रही हैं और उनकी समस्याएं सुन रही हैं. इस दौरान हेमा मालिनी को एक श्रद्धालु अपने बारे में जानकारी दे रहा है. हेमा मालिनी रोड की स्थिति के बारे में करती हैं कि रोड काफी खराब है. श्रद्धालु कहता है कि रोड वाकई में खराब है. जगह-जगह कांच के टुकड़े, कंकड़, पत्थर और गंदगी फैली हुई है. इस बीच ई-रिक्शा में बैठे हुए किसी व्यक्ति से हेमा मालिनी इस समस्या को ध्यान में रखने की बात कहते हुए नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : सांसद हेमा मालिनी ने कहा-मैंने 10 साल में बहुत काम किया, अभी और करना है बाकी

यह भी पढ़ें : महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर मथुरा सांसद हेमा मालिनी बोलीं, सरकार महिलाओं के लिए करेगी अच्छा, न करें चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details