दिल्ली

delhi

केरल में सोने की तस्करी में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एयर होस्टेस के जरिए करवाता था स्मगलिंग - Gold Smuggling

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 8:28 AM IST

Mastermind Arrested behind Gold Smuggling: एयर इंडिया एक्सप्रेस में काम करने वाली कोलकाता की एक एयर होस्टेस को कथित तौर पर सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. डीआरआई के अनुसार, इस मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Suhail and Surabhi
सुहैल और सुरभि (ETV Bharat)

कन्नूर: कोलकाता की एयर होस्टेस के शरीर में छिपाकर सोना तस्करी करने के मामले में मुख्य कड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि डीआरआई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुरभि खातून नामक एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को हाल ही में करीब 60 लाख रुपये कीमत के 960 ग्राम सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. वह अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर सोने को लाते हुए पकड़ी गई थी. अधिकारियों का कहना है कि देश में यह पहला मामला है, जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को अपने शरीर पर सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुरभि को 14 दिनों की रिमांड पर लेकर कन्नूर महिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, उस मामले में मुख्य कड़ी सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस को कैरियर के रूप में इस्तेमाल करके सोने की तस्करी करने के पीछे सुहैल मास्टरमाइंड है. एयर होस्टेस का इस्तेमाल करके 20 से अधिक बार सोने की तस्करी की जा चुकी है. सुहैल का नाम कोलकाता की एक एयर होस्टेस सुरभि खातून से पूछताछ के दौरान सामने आया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि तस्करी गिरोह में केरल के व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें:NIA ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दो बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 1, 2024, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details