झज्जर :हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग :बहादुरगढ़ में एक जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का तैयार माल जलकर राख हो गया. आग के चलते गोदाम के भवन को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं भीषण आग के चलते आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है. घटना की ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गई.
काले धुएं के गुबार से छुपा आसमान :बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट 1 में स्थित मौजा फुटवियर के गोदाम में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल है. गोदाम से निकल रहे काले धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है. वहीं आग को बढ़ता देख बहादुरगढ़ के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. गनीमत ये रही कि आग लगते ही गोदाम में तैनात कर्मचारी बाहर भाग निकले वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी. गोदाम के अंदर रबर से बने जूते और चप्पल होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की ख़बर मिलते ही बहादुरगढ़ चैंबर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान सुभाष जग्गा समेत अन्य उद्योगपति भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. आग लगने के कारणों का पता भी फिलहाल नहीं चल सका है.