कोच्चि: केरल में कोच्चि के थ्रिपुनिथुरा के पास एक पटाखा भंडारण इकाई में सोमवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार भंडारण यूनिट थ्रिपुनिथुरा के चूराक्कड़ के पास एक आवासीय क्षेत्र में काम कर रही थी.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे हुई. हादसे में घायल हुए व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों की मानें तो घायलों में से दो की हालत गंभीर है. इस हादसे में आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि विस्फोट एक दुकान में हुआ, जहां पुथियाकावु मंदिर के उत्सव के सिलसिले में पटाखे एकत्र किए जा रहे थे.