कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं. उनका समर्थन करते हुए आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. अब कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने आंदोलन के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.
जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को मेडिकल कॉलेज के करीब 30 प्रोफेसरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया.
हाल की घटनाओं के मद्देनजर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी सामूहिक इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.
आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफा देने के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों और डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी.