त्रिवेंद्रम: केरल के त्रिवेंद्रम वेंजरामूड में 5 लोगों की अलग-अलग हुई हत्या से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. खबर के मुताबिक, आरोपी ने यहां 3 घरों के 6 लोगों पर हमला किया. वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल आरोपी की मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने त्रिवेंद्रम के अलग-अलग जगहों पर हमला करके 5 लोगों की हत्या की है. आरोपी ने दादी, उसके 13 साल का भाई एक लड़की की घर पर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि केरल में सनसनी फैला देने वाले इस हत्याकांड के आरोपी आज सुबह से ही कई हत्याओं को अंजाम दे रहे था. वहीं, आरोपी ने लड़की के माता-पिता की भी हत्या कर दी.