देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र के बमबम पथ पर सीता होटल के पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह भवन सीताकांत झा नाम के व्यक्ति का है. तीन मंजिला इस भवन में किराए पर मकान लेकर लोग रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन कमजोर होता जा रहा था. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था. जिस वजह से मकान और भी ज्यादा कमजोर हो गया था. देर शाम हुई बारिश के बाद मकान अचानक अहले सुबह धंस गया. जिस कारण से दूसरे और तीसरे मंजिल पर रह रहे लोग मकान के अंदर फंस गए.
मिली जानकारी के अनुसार अब तक मलबे में फंसे कुल सात लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सुनील यादव, मनीष दत्त और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी का नाम सामने आया है. चार लोगों का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में जारी है.
बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली वैसे ही एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया, वहीं तीन लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की बात उपायुक्त के द्वारा कही गई थी. फिलहाल मौके पर उपायुक्त मौजूद हैं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.