अखनूर : जम्मू जिले के अखनूर के चुंगी मोड़ इलाके में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान में व्यस्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 'बस संख्या UP81CT-4058 कुरुक्षेत्र, हरियाणा से शिवखोरी, पौनी की ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, जब वह तुंगी मोड़, चौकी चौरा के पास पहुंची तो उक्त बस गहरी खाई में गिर गई. इसके परिणामस्वरूप 22 यात्रियों की मौत हो गई और 64 यात्री घायल हो गए.
शवों को एसडीएच अखनूर ले जाया गया और घायलों को एसडीएच अखनूर में 7 लोग और जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया. बचाव अभियान अभी भी जारी है. घटनास्थल पर बचाव अभियान में व्यस्त पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि बस जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चौकी चौरा के तुंगी मोड़ के पास गहरी खाई में गिर गई. अधिकारी ने बताया कि हताहतों और घायलों की पहचान के बारे में आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. घायल हुए कई लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. टीम तत्काल उपचार के लिए उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा रही है.
परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने हादसे पर जानकारी देते हुए कहा, 'बस शिव खोड़ी की ओर जा रही थी. यहां कट बहुत सामान्य है, यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी. बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई. घायलों को अखनूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. उन्हें जम्मू रेफर किया जा रहा है'.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू के पास अखनूर में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.