उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: पुलिस फायरिंग में एक की मौत, 3 घायल, डीजीपी बोले- 'बख्शे नहीं जाएंगे दोषी'

Police opened fire to control Haldwani miscreants हल्द्वानी हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में कई उपद्रवियों की मौत की सूचना है. प्रशासन ने एक की मौत की पुष्टि की है और 3 उपद्रवियों के घायल होने की जानकारी दी है. फिलहाल अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके में भेजी गई है. ऊधमसिंह नगर से पीएसी की दो कंपनियां भी हल्द्वानी में तैनात कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 11:11 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़े जाने के बाद शहर में बवाल हो गया है. उपद्रवियों ने कई जगहों पर आगजनी की है. बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी. जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस को आदेश दिया गया है कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए. इसके साथ ही हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

दरअसल, पूरा बवाल हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़े जाने को लेकर हुआ. हल्द्वानी में बीते काफी दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की टीम का अभियान जारी है. हल्द्वानी में 'मलिक के बगीचे' इलाका है, जहां पर सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा और नमाज स्थल बना हुआ है, जिसके नोटिस के बाद आज आठ फरवरी को तोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि जैसे ही अवैध मदरसा और नमाज स्थल तोड़ा गया, स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. तभी प्रदर्शनकारियों में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी हल्का बल प्रयोग किया. लेकिन इसके बाद हालात काबू से बाहर हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंशू गैस के गोले भी छोड़े.

बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ उपद्रवदियों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी और वनभूलपूरा थाने को भी आगे के हवाले कर दिया. तभी पुलिस ने सख्ती दिखाई. इस बीच डीएम की तरफ से दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए.

वहीं, उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए चीफ सेक्रेटरी, गृह सचिव के साथ खुद मौके पर जाएंगे. किसी भी उपद्रवि को बख्सा नहीं जाएगा. उत्तराखंड पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर रही है. दोनों राज्यों की पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.

डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी इस तरह का कदम न उठाएं जिससे शहर में तनाव का माहौल उपजे. लोग अपनी मांगों को प्रशासन और मीडिया के जरिए सरकार तक पहुंचाएं. पुलिस का पहला प्रयास हालात पर नियंत्रण बनाना है. घटना के पीछे के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि हालात पर काबू कर लिया गया है, वो लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे है. इस तरह के हरकत उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्हें उम्मीद है कि सुबह तक सब सामान्य हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details