गंगटोक : गंगटोक के रानीपूल में एक तेज रफ्तार दूध का टैंकर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से भीड़ में घुस गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर मेला मैदान रानीपूल में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तंबोला खेलने के लिए लोग एकत्रित हुए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया.
पुलिस ने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.